PALI SIROHI ONLINE
पाली-साइड देने की बात पर रविवार की रात कार सवार युवकों ने 108 एम्बुलेंस के पायलट और ईएमटी के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद एम्बुलेंस सवार कर्मचारी ने जोधपुर के कुड़ी थाने में रिपोर्ट दी है, जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एम्बुलेंस चालक बार बार फ्लैश देकर सामने चल रही कार को साइड देने की गुजारिश कर रहा है, लेकिन कार सवार उसे साइड नहीं दे रहे है।
जानकारी के अनुसार- जोधपुर के कुड़ी थाने में रिपोर्ट दी गई है। 108 एम्बुलेंस के पायलट देवेंद्र सिंह, ईएमटी जुनैद खान ने बताया कि वह बांगड़ हॉस्पिटल से रेफर मरीज को जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल के लिए लेकर 14 दिसम्बर की शाम पौने सात बजे रवाना हुए। रिपोर्ट में बताया कि रास्ते में एक कार में सवार कुछ लोग बीच रास्ते साइड नहीं देने की बात को लेकर उन्हें गालियां देने लगे। सभी युवक नशे में थे। वे कार को एम्बुलेंस के आगे ले आए और साइड नहीं दी।
जोधपुर के झालामंड चौराहे पर एम्बुलेंस के आगे कार लगाकर रोक दी। फिर कार में सवार लोगों ने एम्बुलेंस में सवार स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी।
रिपोर्ट में बताया- एम्बुलेंस में गंभीर हालत में मरीज था, जिसकी जान जोखिम में रही। मामले में पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी।