PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, नगर परिषद बाड़मेर व प्रशासन की ओर से सोमवार को सिणधरी सर्किल पर शहीद स्मारक पर विजय दिवस कार्यक्रम किया गया। इसमें मंत्री केके विश्नोई, विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, जिला कलेक्टर टीना डाबी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, भाजपा नेता बालाराम मूढ़ और सेना के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान माधु सिंह भंवरिया ने शहीदों के परिवार को 28 प्लाट देने की घोषणा की।
कैप्टन हीरसिंह भाटी ने बताया स्वतंत्र भारत के सामरिक इतिहास में 16 दिसंबर को गौरवशाली विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। सैनिकों व उनके परिवारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सेना कमजोर नहीं है। जिस देश में सेनाओं का सम्मान होगा, वह देश कभी कमजोर नहीं होगा। यह विजय दिवस हिंदुस्तान ही नहीं पूरे विश्व की सबसे बड़ी विजय है।
प्रोग्राम में आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ, पुलिस अधिकारी, जेसीओ जवान जनप्रतनिधि व आम नागरिक, स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट शामिल हुए। इससे पहले रविवार को प्रोग्राम की पूर्व तैयारी को लेकर आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ व पुलिस के बैड-बिगुलर की धुन पर शहीद सैनिकों को गार्ड ऑफ ऑनर एवं श्रद्धांजलि दी गई।
28 प्लाट देंगे शहीदों के परिवार को
समाजसेवी माधु सिंह भंवरिया ने शहीदों के परिवार को 28 प्लाट (30X50 गज) देने की घोषणा की है। बाड़मेर और बालोतरा जिले के 28 शहीदों को प्लाट दिए जाएंगे। जिसमें 11 शहीदों परिजनों को प्लाट सुपुर्दगी प्रदान की जाएगी। एसडीएम की ओर से एक नामित कर दिया जाएगा। यह प्लाट उनको प्रदान किया जाएगा।