PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-आसाराम को 17 दिन की पैरोल समय अवधि बढाने के बाद आज उसकी ओर से उसके वकील ने हाईकोर्ट में पुणे के निजी अस्पताल में इलाज करवाने के लिए जाने के लिए दो सप्ताह का समय की मांग की है। आसाराम का चेकअप एलोपेथी डॉक्टर के पास ले गए थे उन्होंने ट्रेवलिंग की स्थिति में नहीं होना बाताया।
ऐसे में आसाराम के वकील ने बताया कि हाईकोर्ट में एप्लिकेशन लगाई है। एप्लिकेशन में पुणे जाने के लिए दो दिन से बढ़ा कर दो सप्ताह की डिमांड की है। मामले में सुनवाई कल होने की संभावना है।
बता दे कि आसाराम को पिछले सप्ताह 17 दिन की पैरोल अवधि बढाई गई थी। जिसमें 15 दिन पुणे के माधोबाग आयुर्वेदिक अस्पताल जाने परमिशन मिली थी और दो दिन पुणे पहुंचने के लिए परमिशन दी गई थी।
आसाराम के वकील रमेन्द्र सलूजा ने बताया कि आसाराम की तबीयत को लेकर डॉक्टर को चैकअप करवाया गया था तब डॉक्टर ने ट्रेवल करने से मना किया इस पर हाईकोर्ट में पुणे जाने के लिए दो सप्ताह का समय की मांग को लेकर एप्लिकेशन लगाई गई है जिस पर कल सुनवाई होगी।