PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव, पिंटू अग्रवाल
पाली।रानी थाने को दूसरे दिन भी मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में 2.500 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद अवैध अफीम परिवहन करने वाले 3 युवक गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा प्रयुक्त कार को किया जब्त खरीदने व बेचने वालों के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी।
घटनाकम
चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि जिला पाली में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, परिवहन तथा खरीद व फरोख्त करने इत्यादि जैसी गतिविधियों पर लगाम लगाने जैसी कार्यवाही में पुलिस थाना रानी को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पिछले दिनों से सभी थानाधिकारियों को मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के विशेष निर्देश प्रसारित किए गए थे। इसी प्रकार बाली वृत में भी चैनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली व राजेश यादव, उप अधीक्षक पुलिस, बाली के निर्देशन में समान निर्देश दिये जाकर ऐसी गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं अवैध हथियारों में सम्मिलित बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। दिनांक 16.12.2024 को रात्री में पन्ना राम उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी रानी के नेतृत्व में पुलिस थाना रानी की टीम लोकल एवं स्थानीय अधिनियम में कार्यवाही करने हेतु नाडोल कस्बे में नाकाबंदी कर रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार संख्या जीजे 01 आरएल 9609 आती दिखाई दी जिसे रूकवाकर उस गाड़ी में सवार तीनों युवकों से सामान्य पूछताछ की तो घबरा गए तथा घबराहट में कोई संतोष जनक जबाव नहीं दे पाये तब उनसे धैर्य एवं संयम के साथ पूछताछ की तो तीनों ने अपना नाम पता कमशः
1. सुरेश कुमार पुत्र रामकिशन उम्र 26 साल, निवासी डुंगरवा पुलिस थाना बागोड़ा जिला सांचोर
2. खेताराम पुत्र भारमल राम उम्र 35 साल निवासी डुंगरवा पुलिस थाना बागोड़ा जिला सांचोर
3. कृष्ण कुमार पुत्र गोबाराम उम्र 24 साल निवासी मेड़ा, पुलिस थाना बागोड़ा जिला सांचोर बताया तथा आने जाने के प्रयोजन सही नहीं बताया तो नाकाबंदी में नियोजित पुलिस बल को शक होने पर उसके वाहन तथा उनके पास सामान की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 2.500 किलोग्राम अफीम का दूध पाया गया जिसे नियमानुसार जब्त कर पुलिस के कब्जे लिया गया।
वह तीनों युवकों ने अपने किए गए जुर्म को स्वीकारने पर तीनों युवकों के इस आपराधिक कृत्य के लिए एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया जिसका अनुसंधान किया जा रहा है इस अवैध अफीम के खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।
रानी थाना पुलिस द्वारा कल दिनांक 15.12.2024 को भी अवैध हथियार एवं कारतूस आदि बरामद करने में सफलता अर्जित की गई थी।
गिरफ्तार आरोपी
1. सुरेश कुमार पुत्र रामकिशन उम्र 26 साल, निवासी डूंगरवा पुलिस थाना बागोड़ा जिला सांचोर
2. खेताराम पुत्र भारमल राम उम्र 35 साल निवासी डुंगरवा पुलिस थाना बागोड़ा जिला सांचोर
3. कृष्ण कुमार पुत्र गोबाराम उम्म्र 24 साल निवासी मेड़ा, पुलिस थाना बागोड़ा जिला सांचोर
पुलिस टीम के सदस्य
1. पन्ना राम उप निरीक्षक, थानाधिकारी रानी
2. दलपतसिंह हैड कानि. 288
3. ” ओटा राम हैड कानि. 506
4. ” अजीतपाल कानि. 1466
5. ” रामकिशोर कानि. 809
6. ” सुभाष कानि. 782
7. हंसाराम कानि. 51
8. ” विजेन्द्र कानि. 1655
9. ” पवन कानि. 1729
10.” सतीश कानि. 1415
वीडियो