PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-कर्मचारी चयन बोर्ड की प्रस्तावित ड्राइवर भर्ती में न्यूनतम आयु भले ही 18 वर्ष है, लेकिन नियमों के तहत हैवी ड्राइविंग लाइसेंस व अनुभव की शर्त के चलते युवा 21 वर्ष की आयु से पहले आवेदन नहीं कर पाएंगे। चयन बोर्ड की विज्ञप्ति में असमंजस के कारण हजारों अभ्यर्थी एग्जाम क्लीयर करने के बावजूद भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। उधर, सिलेबस में कुल 120 सवालों में से राजस्थान बेस्ड डायरेक्ट केवल 20 सवाल होने से अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है।
2756 पदों पर लिखित परीक्षा
2756 पदों के लिए भर्ती होनी है। 2602 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 154 पद अनुसूचित क्षेत्र में है। जिसमें लिखित परीक्षा से भर्ती की जाएगी। आवेदन 27 फरवरी से 28 मार्च तक होंगे। एग्जाम की संभावित तिथि 22 व 23 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।
यहां फंसा पेंच
विज्ञप्ति में सरकार के निर्धारित नियमों से ड्राइवर भर्ती के लिए 1 जनवरी 2026 से न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 3 साल के अनुभव की शर्त जोड़ी गई है। सरकारी नियमों से 18 वर्ष से पहले ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिल सकता है। लाइसेंस लेने के बाद में तीन साल का अनुभव होना चाहिए। ऐसे में 21 वर्ष की आयु से पहले लाइसेंस व अनुभव की शर्त पूरी नहीं हो पाएगी।
“ड्राइवर भर्ती सरकार के नियमों से जारी की गई है। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष दी गई है। मगर लाइसेंस व 3 वर्ष अनुभव जरूरी होने से निःसंदेह 21 वर्ष के अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होंगे।”
-आलोक राज, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड