PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। भाजपा सरकार की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आगामी 17 दिसंबर 2024 को जयपुर में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की तैयारियों को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री निवास पर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने एक बार पुनः जन्मदिवस की मंगलकामनाएं दीं।
भाजपा सरकार की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आगामी 17 दिसंबर 2024 को जयपुर में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने को लेकर प्रदेश भर से समर्थक प्रधानमंत्री की जनसभा में भाग लेने को बस ओर अन्य वाहनों से जयपुर रवाना होंगे।
पाली जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र से भी भाजपा सरकार की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आगामी 17 दिसंबर 2024 को जयपुर में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी व समर्थकों को जयपुर ले जाने को लेकर बाली विधायक व राजपूत समाज के दिग्गज नेता पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने पंचायत समिति सभागार में बीजेपी नेताओ जनप्रतिनिधियो की बैठक लेकर ग्राम पंचायत से बूथ स्तर तक से संमर्थको को जयपुर लाने ले जाने की जिम्मेदारी तय की गई। बाली तहसील से 41 बसों ओर 51 से अधिक निजी वाहनों से समर्थक जयपुर जायेगे, वही देसुरी तहसील से भी विधायक पुष्पेंद्र सिंह रानावतं ने मंडल अध्यक्षो बूथ अध्यक्षो जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी देकर समर्थको को जयपुर लाने की जिम्मेदारी दी गई है,