PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जोधपुर रेंज के मोस्ट वांटेड आरोपी को पकड़ने में जोधपुर ग्रामीण की विशेष टीम ने सफलता हासिल की है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न शहरों में फरारी काट रहा था। आरोपी सोशल मीडिया और फोन का उपयोग भी नहीं करता था इसके चलते उसे पकड़ना काफी मुश्किल था, लेकिन DST टीम ने उसे आखिरकार ढूंढ निकाला।
2023 से चल रहा था फरार
जानकारी देते हुए एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि खेड़ापा थाना पुलिस ने 27 दिसंबर 2023 को 97 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया था। इस मामले में आरोपी सुरजाराम पुत्र प्रताप राम निवासी कूड फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।
आरोपी पिछले 1 साल से आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर उदयपुर आदि शहरों में अपना नाम पहचान और हुलिया बदलकर फरारी काट रहा था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी सोशल मीडिया और मोबाइल फोन का भी उपयोग नहीं करता था। उसे पकड़ने के लिए पूर्व में भी कई बार टीमों ने उनके मकान पर दबिश दी, लेकिन आरोपी नहीं मिला। टीम को आज सूचना मिली कि आरोपी अपनी बहन के घर पर ठहरा हुआ है। इस पर अल सुबह उसकी बहन के घर कुड़ गांव में दबिश दी गई जहां से उसे पकड़ लिया गया।