शिमोगा अर्हम ग्रुप का श्री महावीर गोशाला मे मिलन ओर जीवदया का कार्यक्रम सम्पन्न।
***************************
शिमोगा ~ श्री अर्हम् ग्रुप के वीरों द्वारा आज इस महिने पहले रविवार को मगशर सुद – १५ पुनम दिनांक – 15/12/2024 के दिन शाम -3:30 बजे से 5:15 तक श्री महावीर
गौशाला में, श्री अर्हम् वीरों का मिलन ओर अर्हम् ग्रुप के द्वारा आयोजित, जीवदया कार्यक्रम मे गायों के लिए रोटी,गुड,ककड़ी, गोभी एवं केले ओर अन्य मनपसंद खाद्य सामग्री इकट्ठी कर इस नेक कार्य में अर्हम् वीरो और श्रद्धालुओ ने भाग लेकर पुण्य का उपार्जन किया। जियो और जीने दो के सिद्धांत को ध्यान मे रखकर अर्हम ग्रुप अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर अग्रसर है। 🙏
प्रेषक-शांतिलाल साकरिया शिमोगा।