PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। पुलिस ने शव की पहचान के लिए फोटो जारी की हैं।
हेड कॉन्स्टेबल पारसाराम ने बताया कि रविवार की सुबह रेलवे स्टेशन के बाहर एक अज्ञात युवक का शव मिला है। जिसको एम्बुलेंस की सहायता से जालोर के समान्य चिकित्सालय में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि युवक की पहचान नहीं होने से अभी शव को अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया।
जानकारी के अनुसार युवक ग्रेनाइट क्षेत्र में काम करता था। हालांकि पुलिस के द्वारा शव की शिनाख्त की जा रही है। युवक के रातभर खुले आसमान में सोने और अधिक सर्दी से मौत होने की आशंका है।