PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
पाली-जिला स्तरीय युवा महोत्सव जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके पर किया बहुमान
गुडा एदला स्थित आदर्श शिक्षण संस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय मे जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर स्थान प्राप्त करने पर अध्यापको को माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया प्रधानाध्यापक सुरसिह राणावत ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा युवा महोत्सव मे पाली जिला ब्लॉक स्तर अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जिसमे जिला स्तर पर चित्रकारी प्रतियोगिता मे प्रवीणा चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी क्रम ब्लॉक स्तर पर आशुभाषण प्रतियोगिता भावेश देवासी ने द्वितीय स्थान प्राप्त व आशुभाषण प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर पर पारस थानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया संस्थापक देवी सिंह राठौड बताया सभी अध्यापको का जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर गुडा एदला ग्राम पंचायत नाम रोशन किया तथा पारस थानवी शिक्षक के साथ साथ विद्यालय अनेक गतिविधियो सहरानीय प्रदर्शन करते है शुभकामना दी इस अवसर पर संस्थापक देवी सिंह राठौड, प्रधानाध्यापक सुरसिह राणावत, शिक्षक पारस थानवी,भावेश देवासी,अभिमन्यू सिंह शिक्षिका दुर्गेश कंवर, निशा वैष्णव, भावना प्रजापत, प्रवीणा चौधरी आदि मौजूद रहे