PALI SIROHI ONLINE
पाली। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी राजसमन्द के दौरे के बाद आज राजसमन्द पाली की सीमा स्तिथ हादसों की जननी बन चुके देसूरी नाल का दौरा कर निरीक्षण कर इस मार्ग पर हादशे ना हो इस सड़क को जल्द एलिवेटेड रोड बनाई जा सके को लेकर सभी कानूनी प्रक्रिया को जल्द पूरा करवाने का आश्वाशन दिया।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के आश्वाशन के बाद देसुरी नाल में एलिवेटेड रोड बनने की उम्मीद जगी है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में पिछली कॉग्रेस सरकार में राजसमन्द से सांसद थी तब भी मेने प्रयास किये थे तब हमारी सरकार राजस्थान में नही थी वर्ना तब ही यह सड़क कार्य हो जाता। उप मुख्यमंत्री ने पाली-राजसमंद जिला कलेक्टर को बुलाकर तत्काल सड़क सुरक्षा के लिए एक वॉल बनाने और बेरिकेड्स लगाने का निर्देश दिया गया है। वही इस को RSRDC के तहत जल्द से जल्द
नेशनल हाईवे को ट्रांसफर किया जाएगा इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रोड़ सेफ्टी के तहत सड़क चौड़ाई पुल निर्माण गोलाई सहीत सभी को ध्यान में रख कर रिपोर्ट बनाई जाएगी उन्होंने सड़क ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होने की बात बताई वही राज्य सरकार के स्तर की प्रक्रिया भी जल्द पूरी होने को लेकर आश्वश्त किया।
गोरतलब है कि उप मुख्यमंत्री ने दौरे से पहले जयपुर से संबंधित अधिकारियों और पाली राजसमंद जिला कलेक्टर को बुलाकर तत्काल सड़क सुरक्षा के लिए एक वॉल बनाने और बेरिकेड्स लगाने का निर्देश दिया गया है।
ओवरलोड वाहनों पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सटीक जवाब देते हुए कहा कि ओवर लोड वाहनों की रोकथाम या आवागमन को लेकर स्थानीय प्रसासन को ध्यान देने की आवश्यकता है, हमारी सरकार है जल्द प्रक्रिया पूरी होगी, पहले प्रदेश में हमारी सरकार नही होने से कार्य सम्भव नही हो पाया था, अब साथ ही कहा कि सड़क ट्रांसफर होने के बाद एलिवेटेड रोड भी बनाई जा सकती है, जिससे हादसों में कमी आएगी।
उपमुख्यमंत्री बाली से मुंडारा में सिरोही विधायक राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के मां डोली बाई के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए उनके घर भी पहुंचीं, जहां उन्होंने देवासी परिवार और परिजनों से मुलाकात की इस दौरान भी बाली विधायक पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत,कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ भी साथ मौजूद रहे।
देसुरी नाल और मुंडारा आने से पूर्व उप मुख्यमंत्री ने राजसमन्द पहुची
कल उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भाजपा जिला कार्यालय, राजसमंद में आयोजित ‘सक्रिय कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह’ में सम्मिलित होकर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया एवं उनके समर्पण और कठोर परिश्रम की सराहना की।
ओर कहा कि राजसमंद से मुझे सदैव ही प्रेम मिलता रहा है, आप सभी के इस असीम स्नेह एवं अपनत्व के लिए बहुत-बहुत आभार।
उन्होंने भाजपा की सफलता में हमारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है और उनके उत्साह, जोश एवं निरंतर प्रयासों से ही भारतीय जनता पार्टी मजबूत होकर विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है।
इस अवसर पर कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी , जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ , जिला प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, गजपाल सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता सनाढय, पूर्व जिला अध्यक्ष भंवर शर्मा, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे
पाली जिले के बाली उपखण्ड के दौरे पर आगमन पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत सहित बड़ी संख्या में अधिकाररियो ने अगवानी की।
इस दौरान कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, उप जिला प्रमुख जगदीश चौधरीं, सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिकारी, चीफ इंजीनियर-हाईवे सतीश अग्रवाल, एमडी आरएसआरडीसी सुनील जयसिंह, कलेक्टर पाली लक्ष्मीनारायण मंत्री, एसपी चुनाराम जाट, एडीएम शैलेन्द्र सिंह चारण, देसूरी एसडीएम विवेक व्यास, तहसीलदार हरेंद्र सिंह, बाली एडिशनल एसपी चेनसिंह महेशा आदि उपस्थित रहे।
वीडियो
इंस्ट्रोग्राम रील देखे*