PALI SIROHI ONLINE
आहोर-मेघवाल छात्रावास लोकार्पण एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर मुर्ति अनावरण किया गया। आहोर/अमृत सिंह रावणा-राजपूत। आहोर. उपखंड मुख्यालय स्थित खारा रोड पर डाली बाई सेवा समिति सिलावटी परगना मेघवाल समाज छात्रावास का लोकार्पण एवं डॉ.भीमराव अम्बेडकर मूर्ति का अनावरण समारोह शनिवार को विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा नेता गेनाराम मेघवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
समारोह में नगरपालिका चेयरमैन सुजाराम प्रजापत, एसडीएम सांवरमल रैगर, अंबेडकर मूर्ति अनावरण समिति के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम मेघवाल, कांग्रेस नेता सवाराम पटेल, समाजसेवी खीमाराम परिहार, भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल, चरली सरपंच डॉ.दिनेश चुंडावत, आमसिंह परिहार, नोरवा सरपंच वागाराम मेघवाल, डाली बाई सेवा समिति अध्यक्ष नेनाराम गहलोत, प्रधानाचार्य अंशुबाला व संरक्षक कस्तुराराम बामणिया बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि विधायक राजपुरोहित ने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा की महती आवश्यकता होती है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इसी तरह छात्रावास का निर्माण करवाया जाना चाहिए। विधायक ने कहा कि मेघवाल समाज के लिए उन्होंने हमेशा विकास के काम करने में तत्परता दिखाई है।
समारोह के अध्यक्ष मेघवाल ने कहा कि समाज में व्यसन जैसी कुरीतियों को मिटाकर सभी समाज मिलजुलकर विकास के पथ पर आगे बढ़े। कांग्रेस नेता पटेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान छात्रावास की स्वीकृति के लिए हमसे जो भी सहयोग बन पड़ा, हमने किया है। नगरपालिका चेयरमैन प्रजापत ने कहा कि छात्रावास की भूमि के लिए तुरंत अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया। समाजसेवी परिहार ने कहा कि सभी समाज एकजुट होकर छात्रावास भवन में और अधिक कमरे बनाने में सहयोग करावे। समारोह में डाली बाई सेवा समिति की मांग पर विधायक राजपुरोहित ने 25 लाख के विकास कार्य एवं नगरपालिका चेयरमैन प्रजापत ने मुख्य सडक़ से छात्रावास तक सडक़ निर्माण की घोषणा की। इससे पूर्व अतिथियों की ओर से छात्रावास एवं डॉ.भीमराव अम्बेडकर मूर्ति का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सकाराम राठौड़, रमेश कुमार व भंवरलाल ने संयुक्त रूप से किया।