PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-स्कूल की बस ने 4 साल की बच्ची को चपेट में ले लिया। वह बस में चढ़ रही थी इतने में ड्राइवर ने बस चला दी। हादसे में छात्रा के सिर पर बस का टायर चढ़ गया। इसके बाद परिजनों ने लापरवाह ड्राइवर के खिलाफ थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामला जोधपुर के भोपालगढ़ थाना इलाके के सूर्या स्कूल का दोपहर 12:45 का है।
मासूम के सिर को कुचला
भोपालगढ़ थाना अधिकारी गंगाराम ने बताया कि सूर्या स्कूल की बस का ड्राइवर बस में स्कूली बच्चों को बैठा रहा था। बस को आगे लेने के दौरान उसने बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बस का टायर सिर के ऊपर से निकलने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बालिका की अलसिफा (4) पुत्री मोहम्मद हामिद निवासी भोपालगढ़ है।
बच्ची की मौत के बाद हादसे को छिपाने के सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ उनकी जानकारी में नहीं है। बच्ची को डेढ़ बजे तक हॉस्पिटल लेकर आ गए थे। परिजन जो रिपोर्ट देंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अलसिफा उसी स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ती थी। स्कूल की छुट्टी होने पर घर जाने की तैयारी में थी। तभी बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। उन्होंने चालक की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
हादसे का शिकार हुई अलशिफा के ही मोहल्ले में रहने वाले सलीम ने बताया कि अलशिफा के पिता दूध की डेयरी चलाते थे। हमेशा वो खुद बच्ची को स्कूल लाने और ले जाने के लिए आते थे। आज भी वह दोपहर 1 बजे के करीब जब स्कूल पहुंचे उन्हें नहीं पता था कि उनकी बच्ची की हादसे में मौत हो गई है। जब वह स्कूल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि स्कूल की ही बस ने उनकी बच्ची को कुचल दिया है।
हादसे के बाद स्कूल के स्टाफ ने बच्चों की बॉडी को स्कूल में ही रख दिया और खुद मौके से भाग निकले। जब पिता मौके पर पहुंचे उन्होंने विरोध किया। उन्होंने अपने समाज के लोगों को सूचना दी। समाज के लोग मौके पर इकट्ठा हुए उन्होंने थाने का घेराव किया। बाद में पुलिस बच्ची की बॉडी को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। बताया जा रहा है कि जिस बस ड्राइवर ने बच्ची को बस से कुचला था वह ड्राइवर स्कूल प्रिंसिपल का ही रिश्तेदार है।
एडिशनल एसपी भोपालसिंह लखावत ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी जिन्हें समजाईश कर शांत करवाया गया। वहीं बच्ची के परिजनों की और से रिपोर्ट दी गई है इसके आधार आधार पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है। हादसे के बाद बस को ज़ब्त कर थाने लाया गया है।