PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ कुमावत समाज प्रतिभावन सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर वितरण कर रहे आमंत्रण पत्र
तखतगढ 14 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) आगामी 25 दिसंबर को हर वर्ष की भांति खेड़ावास बस्ती कुमावत समाज न्याति नोहरा प्रांगण में श्री कुमावत नवयुवक मंडल सेवा समिति तखतगढ़ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले कुमावत समाज के 26वे प्रतिभावन सम्मान समारोह को लेकर गठिन अलग-अलग कमेटीयो द्वारा विभिन्न तैयारीयो को युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है।
26 में प्रतिभावान सम्मान समारोह को लेकर समाज के न्याति नोहरा प्रांगण में पनपति कंटीली झाडिया एवं घास-फूस को ट्रैक्टर की सहायता से साफ सफाई करवा कर क्लीन चिट करवा दिया है। समारोह के अतिथियों एवं भामाशाह सहित समाज के हर घर तक आमंत्रण पत्रिका वितरण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। समिति उपाध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा सचिव दिनेश एल बी ने बताया की समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पशुपालन डेरी विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं अध्यक्षता सुमेरपुर खंड अधिकारी कालूराम कुम्हार होंगे।
इसी तरह विशिष्ट अतिथि के रूप में छगनलाल मालविया जिला परिवहन अधिकारी, जालोर,अक्षय कुमावत सहायक अभियन्ता,सिंचाई विभाग सुमेरपुर, विनिता प्रजापति अधिशाषी अधिकारी,नगर पालिका शिवगंज,सीमा कुमावत विधि अधिकारी जालोर,मोडाराम धन्नाराम कुमावत समाजसेवी, तखतगढ़ होंगे।
ये है सम्मानित भामाशाह, 26वे प्रतिभा समारोह 2024 के
सहयोगकताॅ भामाशाह के तौर पर भोजन व्यवस्था के लाभार्थी छतराराम नथाराम चांदोरा जमनादेवी, इसी प्रकार प्रथम पुरस्कार के गलबाराम नथाराम चांदोरा, द्वितीय पुरस्कार के श्रीमती टमू देवी रतनलाल पोनेचा पुत्र रूपेश पोणेचा, टेंट. व्यवस्था के नारायणलाल नवाराम मेवाड़ा वर्ष 2025 तक,लाइट साउंड व्यवस्था जवानाराम मादाराम बड़वाल,आमंत्रण पत्रिका के पुष्पा कुमारी शंकरलाल मूलाजी पोणेचा,चाय व्यवस्था पनी देवी धर्माराम अमराराम सालेसा,स्वागत व्यवस्था जयंतीलाल कसुआराम सूनदेशा,फोटोग्राफी पोनी देवी भूराराम जसाराम रामीणा, अल्पाहार सुबह के दिनेश कुमार वीराराम पोणेचा, और जल व्यवस्था के पुखराज देवाराम पाड़ीवा द्वारा होगी।