PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर शहर के प्रतापनगर-बलीचा बाईपास पर पुरोहितों की मादड़ी से पहले निर्माणाधीन पुलिया का एक हिस्सा शुक्रवार रात करीब दस बजे ढह गया। हादसे के दौरान नीचे से निकल रहा बाइक सवार घायल हो गया।
यह पुलिया नवनीत मोटर्स के पास बनाई जा रही थी। रात को एकाएक पुलिया का मलबा गिरा गिरा और सरिए नीचे लटक गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे बेड़वास निवासी श्यामलाल घायल हो गया जिसे सैटेलाइट अस्पातल ले गए।
बताते है कि रात का समय होने से वहां पर भीड़ नहीं थी और यह दिन का समय होता तो बड़ी जनहानि हो जाती। यहां से बड़ी संख्या में लोग गुजरते है।
पुलिया गिरने से वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई और आसपास के लोग भी पहुंच गए। सूचना पर प्रतापनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उदयपुर विकास प्राधिकरण के इंजीनियर मौके पर पहुंचे।
जनरेटर भी गिरा, आग लगी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिया के ऊपर रखा जनरेटर भी नीचे गिर गया था जिससे वहां आग लग गई। हालांकि, यह ज्यादा नहीं फैली।
यूडीए बनवा रहा है बाईपास
प्रतापनगर से बलीचा जाने वाले बाईपास की इस सड़का का कार्य उदयपुर विकास प्राधिकरण करवा रहा है। यूडीए करीब 7 करोड़ 32 लाख की लागत से बायपास फोरलेन मार्ग 19.20 मीटर चौड़ा बनाया गया है। इसमें 1.20 मीटर चौड़ा डिवाइडर, दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर की कच्ची पटरियां भी बनाई। इसके अलावा दोनों छोर पर गंदे पानी की निकासी के लिए दो से तीन मीटर चौड़ी नालियां भी रखी।