PALI SIROHI ONLINE
जालोर-बाकरा पुलिस ने मारपीट कर घटना के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने आरोपी 1 नाबालिग सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
बाकरा थानाधिकारी ने बताया कि बागरा के बैरठ निवासी उतम सिंह पुत्र झालम सिंह राजपूत बागरा में सेंविग कराकर मनोहर सिंह के साथ पुनः अपने घर बैरठ जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में बाइक पर सवार होकर आए डकातरा निवासी अशोक बागरी व अन्य लोगों के साथ रास्ता रोककर अन्य लड़कों को बुलाकर मारपीट की तथा मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
जिसकी रिपोर्ट पर कार्यवाही करते बाकरा पुलिस ने बागरा थाना क्षेत्र के डकातरा निवासी अशोक कुमार (19) पुत्र भूराराम, हरीराम (42) पुत्र गंगाराम, भूराराम (36) पुत्र गंगाराम बागरी, रामसीन थाना क्षेत्र के राहुल (19) पुत्र कालुराम वागरी को गिरफ्तार किया गया है। एक नाबालिग किशोर को निरुद्ध किया गया