PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के एक बिजनेसमैन की चैन्नई में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। उनकी बॉडी उनके ही शॉप में दोपहर के समय पड़ी मिली। हत्यारे कौन थे, उन्होंने बिजनेसमैन की हत्या क्यों की। इसको लेकर चैन्नई पुलिस जांच में जुटी है। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन व रिश्तेदार भी शुक्रवार को चेन्नई गए। जिन्होंने वहीं पर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
पाचुंडा कलां निवासी एवं भाजपा नेता भंवरलाल सैनी ने बताया कि तमिलनाडु के चेन्नई में कुड्डालोर इलाके में पाली जिले के पाचुंड कलां गांव (सोजतरोड) निवासी 40 वर्षीय निवासी राजू माली पुत्र देवाराम पिछले करीब 15 सालों से रह रहा था। वह अपनी पत्नी, दो बेटी और एक बेटे के साथ चेन्नई के कुड्डालोर में रहता था। घर से कुछ दूरी पर एक साल पहले ही राजू ने इलेक्ट्रिक आइटम की शॉप की लगाई थी। दुकान पर काम करने के लिए चेन्नई के एक युवक को मुनीम रखा था, जो गुरुवार दोपहर को सामान की डिलेवरी देने गया था। कुछ देर बाद दुकान में सामान लेने एक महिला पहुंची तो अंदर राजू का शव पड़ा मिला। सूचना पर चैन्नई पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से राजू की हत्या की और बाद में मौके से फरार हो गए। मृतक राजू के पिता की मौत हो चुकी हैं। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था।