PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल बाली
पाली। पूर्व केंद्रीय मंत्री पाली सांसद पीपी चौधरीं ने बताया कि देश की सड़क-धमनियों को अपनी कुशल कार्यशैली से सुदृढ़ और सुचारू विस्तार देने वाले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर देसूरी-चारभूजा नाल सेक्शन (9 किमी. लंबे खतरनाक सड़क मार्ग) में एलिवेटेड रोड सहित संसदीय क्षेत्र की सड़क सुदृढ़ीकरण से संबंधित विभिन्न मांगों व लंबित प्रस्तावों को लेकर चर्चा व मंजूरी की मांग रखी। पाली सांसद pp चौधरीं को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हर समस्या के समाधान व लंबित मांगों हर आवश्यक कार्यवाही करने का दृढ़ भरोसा दिया।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 15 और 16 दिसम्बर को राजसमंद और उदयपुर जिलों के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान वह क्षेत्र के विकास कार्यों के निरीक्षण के अलावा 15 दिसम्बर को देसूरी नाल घाट सेक्शन में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्थाई समाधान के लिए देसुरी नाल का निरीक्षण कर दुर्घटना रोकथाम के स्थाई उपायों की चर्चा करेंगी। व मुंडारा मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर आयोजित शोक सभा मे भी उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सम्मलित भी होगी।