PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर। टीएडी और जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने शुक्रवार को राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि एक साल में सरकार ने महिलाओं, किसानों, युवा और बेरोजगारों के लिए कई काम किए हैं। वहीं, जल जीवन मिशन में गड़बड़ियों ओर घोटालों को लेकर जांच चल रही है। एक रुपया भी किसी ने खाया तो उसके पेट से निकालेंगे।
खराड़ी ने कहा कि सरकार ने एक साल के कार्यकाल में कई बेहतरीन काम किए हैं। हमारी सरकार महिला, युवा, किसान और मजदूरों के लिए काम कर रही है। पिछली सरकार में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। कांग्रेस सरकार में 19 बार पेपर लीक हुए। उस समय हमने सरकार से पेपर माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई। युवाओं के साथ खड़े रहे और उनके लिए लाठियां खाई। कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार बनी सबसे पहले पेपर माफिया के खिलाफ एक्शन लिया। एसआईटी का गठन किया। पेपर माफिया को जेल भेजने का काम किया है, जो देश से बाहर भागे है उनको भी छोड़ेंगे नहीं।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जयपुर में राइजिंग राजस्थान में देश-विदेश के इंवेस्टर ने राजस्थान में अपना उद्योग लगाने के लिए रुचि दिखाई है। सरकार ने 35 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए है। ये राजस्थान में धरती पर उतरे तो प्रदेश की अर्थव्यवस्था बेहतर होगी। प्रदेश विकसित राज्य की श्रेणी में आएगा। उन्होंने जलजीवन मिशन गड़बड़ियों और घोटालों के सवाल पर कहा कि जहां भी गड़बड़ियां हुई हैं। उनकी जांच चल रही है। जल जीवन मिशन में किसी को 1 रुपया भी नहीं खाने देंगे। अगर किसी ने खाया तो उसके पेट से निकालेंगे। उन्होंने एक जिला एक प्रोडक्ट जैसे योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने की भी बात कही।
कांग्रेस सरकार पर छात्रवृत्ति अटकाने का आरोप टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने 3 साल से एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति अटकने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस सरकार ने गड्डा कर दिया है। कांग्रेस ने 2 साल तक छात्रवृत्ति नहीं दी। हमारी सरकार बनी ओर फिर से उपचुनाव आ गए। हम अब छात्रवृत्ति का भुगतान करने का काम करेंगे। वहीं, शहर के सबसे बड़े एसबीपी कॉलेज के खंडहर भवन को लेकर सवाल पर कहा कि सरकार कॉलेज के नए भवन के बजट के लिए काम कर रही है। 125 करोड़ रुपए का प्रपोजल है, जिसे सरकार की ओर से मंजूरी दी जाएगी। वहीं, कॉलेज में लेक्चर के 80 पर्सेट खाली पदों को लेकर कहा कि भर्तियां चल रही है और जल्द ही नए लेक्चरर मिलेंगे।
किसान सम्मेलन में 1.88 लाख किसानों के खातों में 18.85
करोड़ ट्रांसफर
शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा की मौजूदगी ने किसान सम्मेलन आयोजित हुआ। किसान सम्मेलन में सीएम भजनलाल शर्मा ने अजमेर से वर्च्यूली कार्यक्रम से जुड़ते हुए जिले के एक लाख 88 हजार 542 किसानों के खातो में 18 करोड़ 85 लाख 42 हजार की किसान सम्मान निधि योजना की राशि ट्रांसफर की। वही सीएम ने कृषि विभाग की फ़ार्म पौंड, पाइपलाइन, वर्मी कम्पोस्ट, क्रषि यंत्र वितरण योजना सहित अन्य योजनाओं में 641 किसानो के खातो में 65 लाख से अधिक की राशि भी ट्रांसफर की।