PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही सदर थाना क्षेत्र के पाडीव गांव में एक युवक ने गुरुवार रात फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतार कर सिरोही सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था।
जानकारी के अनुसार सिरोही सदर थाना क्षेत्र के पाडीव गांव निवासी वागा राम (22) पुत्र मगनाराम मेघवाल ने गुरुवार रात करीब 8 बजे अज्ञात कारण से कमरे में फंदा लगा लिया। जैसे ही परिजनों की निगाह उस पर पड़ी उन्होंने उसे नीचे उतारा और इलाज के लिए निजी वाहन से सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सिरोही सदर पुलिस पहले सिरोही ट्रॉमा सेंटर बाद में मृतक के घर पर पहुंची और मौका मुआयना किया। अस्पताल पहुंचकर शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया। शुक्रवार सुबह परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। पुलिस को शव के पास या कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।