PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। किसान खेत में फसलों को पानी दे रहा था। इस दौरान स्टार्टर ढकने गया तो करंट की चपेट में आ गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
सालमगढ़ थाने के जांच अधिकारी हिम्मतदान ने बताया कि पिंगथली निवासी सुनील मीणा ने प्रकरण दर्ज करवाया है। उसने बताया कि वो अपने पिता उदयलाल मीणा (50) के साथ गुरुवार सुबह खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। इस दौरान उसके पिता ट्यूबवैल का स्टार्टर ढकने के लिए गए और करंट की चपेट में आ गए।
मौके पर मौजूद परिजनों की सहायता से अचेत उदयलाल को सालमगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। यहां पर चिकित्सकों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सालमगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया है।