PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल नगर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल में ब्लॉक स्तरीय निशुल्क साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कक्षा 9 में पढ़ने वाली 36 छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिलें प्रदान की गईं।
इसके अलावा, केंद्र सरकार की कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत हेल्थ स्कीम के तहत 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 54 हेल्थ किटों का वितरण भी किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किरण भारतीय, प्रधान पंचायत समिति भीनमाल, विशिष्ट अतिथि सांवलाराम देवासी, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका भीनमाल, और भरतसिंह भोजाणी, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष भीनमाल उपस्थित थे।
प्रधानाचार्य निंबाराम चौधरी ने बताया- विद्यालय के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर भाग लिया है, जो विद्यालय की उपलब्धियों को दिखाता है।
प्रधान किरण भारतीय ने उपस्थित छात्राओं को बधाई देते हुए कहा- बालिका शिक्षा के लिए वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रही हैं।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विद्यालय शिक्षा में सुधार हेतु चलाई जा रही विभिन्न कौशल विकास योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा, “हेल्थ स्कीम के तहत वितरित हेल्थ किट का सदुपयोग छात्रों को अपनी दैनिक जीवन में अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए करना चाहिए।” साथ ही, उन्होंने शिक्षा और खेल के महत्व को समझाते हुए सर्वांगीण विकास पर जोर दिया।