PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले का एक ऐसा ग्राम विकास अधिकारी जिसके जन्मदिन पर ग्रामीण व जनप्रतिनिधि भी केक लेकर पहुंचे यह कहानी नहीं हकीकत है पूर्व मंत्री बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के विधानसभा क्षेत्र के नाणा ग्राम निवासी व ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात रजत सिंह चौहान का जन्मदिन आज होने की जानकारी ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को फेसबुक तिथि से पता चलने के बाद साधारण सरल व सरकारी योजनाओं का हर जरूरतमंद को योजना का लाभ दिलाने वाला ग्राम विकास अधिकारी रजत सिंह चौहान के जन्मदिन की जानकारी मिलते ही रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया आमलिया सरपंच प्रतिनिधि रतन लाल मीणा आमलिया कुमटीया सरपंच कुसाराम गरासिया उप सरपंच करण सिंह चौहान हेमेंद्र भानु सिंह उर्फ भमसा व ग्राम विकास अधिकारी मिश्रीलाल युवा समाज सेवक आमिर खान समाजसेवी नाहर सिंह लुंदाड़ा व पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण पाल सिंह दिलीप सिंह व सहायक ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों ने केक लाकर ग्राम विकास अधिकारी का जन्मदिन मनाया तो 1 ग्राम विकास अधिकारी स्थानीय लोगों द्वारा अपनत्व का प्रेम देने के चलते इस तरीके से जन्मदिन मनाने से रजत सिंह चौहान अभीभूत दिखे वहीं ग्राम विकास अधिकारी रजत सिंह चौहान ने इस अपनत्व को देखकर कहां की मेरी कार्य शैली सदैव सरकारी योजनाओं का लाभार्थियों को लाभ मिले इस प्रयास में रहता हूं इसी नीति को सदैव में आगे रखते हुए कार्य करूंगा आज के प्रेम भाव को देखकर धन दौलत से ज्यादा की गई सेवा की कदर होती है यह आज मुझे पता चला इस दौरान अतिथियों ने माला साफा पहनाकर ग्राम विकास अधिकारी का स्वागत किया वह बधाई दी
यूट्यूब खबर देखे
*बाली के नाना में एक ग्राम विकास अधिकारी का जनता ने ऐसे बढ़ाया मान, बाली के नाणा में हुआ प्रेरणा श्रोत कार्यक्रम*
इंस्टाग्राम खबर देखे