PALI SIROHI ONLINE
पाली-भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम और IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स से जुड़े क्रिकेटर रवि बिश्नोई बुधवार देर शाम को पाली पहुंचे। वे यहां बांगड़ स्कूल परिसर में आयोजित हो रहे मारवाड़ प्रीमियर लीग टे-नाइड में पहुंचे। उन्होंने मैच का टॉस किया। उसके बाद संबोधित करते हुए खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते रहो। अपने खेल को इतना बेहतर करो कि IPL तक पहुंच जाओ। इस दौरान उनके फैंस ने उनके साथ फोटो, सेल्फी लेते नजर आए
इससे पहले पाली पहुचने पर पाली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव धर्मवीर शेखावत और अन्य पदाधिकारी ने स्वागत किया दोनों टीमों के कप्तान के बीच पहुंच टॉस करते हुए मैच की शुरुआत की। पाली क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रवि तुनगरिया बताया कि ने बताया कि 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता में राजस्थान से 9 टीम भाग ले रही है नॉकआउट प्रतियोगिता के बुधवार को डे नाइट मैच में जयपुर के नेहरू क्लब और जोधपुर के स्पार्टन के बीच मुकाबलाखेला गया जिसमें स्पार्टन ने टॉस जीते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दस विकेट होते हुए 156 रन बनाए। रनो का पीछा करती हुई जयपुर नेहरू क्लब की टीम 90 रह ही बना सकी। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर के रणजी वह आईपीएल लेवल के खिलाड़ी अपनी चमक बिखेर रहे हैं। प्रतियोगिता को लेकर पाली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के शमीम मोती वाला, असलम भाई, मनवर भाटी, शेर सिंह, रवि तुनगारिया, मोहित सोलंकी, विक्रांत प्रजापत सहित क्रिकेट प्रेमी सफल आयोजन में जुटे हुए है।