PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावना राजपूत
जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में रॉन्ग साइड से आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मारी. हादसे में घायल ASI सुरेंद्र सिंह का निधन हो गया है. उपचार के दौरान सुरेंद्र सिंह का निधन हुआ है. अक्षय पात्र चौराहे पर ये दुर्घटना हुई. हादसे में पुलिसकर्मी घायल हुए है. जिसमें से सुरेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया है.
CM के काफिले में सबसे आगे ACP ट्रैफिक अमीर हसन की गाड़ी चल रही थी. अनियंत्रित अर्टिगा टैक्सी गाड़ी ACP अमीर हसन की सरकारी गाड़ी से जा टकराई. इसी दौरान वहां तैनात यातायात के ASI सुरेंद्र सिंह टैक्सी गाड़ी के पीछे दौड़े. तभी पीछे से आ रही काफिले की पायलट गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इसी चौराहे पर पिछले काफी समय से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. इसके बावजूद भी किसी ने वहां लगे CCTV कैमरे को ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई. इतना ही नहीं उस रोड पर लगे अधिकांश CCTV कैमरों की हालत भी यही है.
ASI सुरेन्द्र सिंह का निधनः
जीवन रेखा अस्पताल में 5 घायलों का उपचार चल रहा है. जिसमें से ASI सुरेन्द्र सिंह की निधन हो गया है. जबकि घायल दो पुलिसकर्मियों को मल्टीपल फ्रैक्चर हुए है. वहीं हादसे में दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं राजेंद्र सिंह, बलवान, देवेंद्र, DSP अमीर हसन घायल हुए. सीएम ने भी जीवनेरखा अस्पताल में जाकर पुलिसकर्मियों की कुशलक्षेम पूछी.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई चिंताः
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताई है. जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले का दुर्घटनाग्रस्त होना चिंताजनक है. मैं इस हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मियों एवं अन्य नागरिकों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूंरॉन्ग साइड से आ रहे वाहन ने मारी टक्करः
रॉन्ग साइड से आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मारी है. इसका पता चलते ही भजनलाल शर्मा खुद गाड़ी से नीचे उतरे. मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायलों को खुद की गाड़ी में बिठाकर महात्मा गांधी अस्पताल ले गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन की स्पीड करीब 120 किमी/प्रति घंटे थी. वाहन बेरिकेडिंग में टक्कर मारता हुआ निकला. और वाहन चालक ने करीब 3 वाहनों को टक्कर मारी है. ऐसे में हादसे में काफिले के वाहनों में बैठे 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।