PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही सदर थाना क्षेत्र में बलवंतगढ़ स्थित एक रिसोर्ट में मंगलवार रात करीब 1:30 बजे 7 चोर घुस गए। सीसीटीवी कैमरे में इनको देखकर रिसोर्ट मालिक सातों से अकेले भिड़ गया और एक चोर की पिटाई कर दी, जिसे बाद में इलाज के लिए सिरोही सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इसके बाद चोरी की वारदातों से परेशान ग्रामवासियों ने एसपी को ज्ञापन देकर ठोस कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस के अनुसार बलवंतगढ़ निवासी सुनील मोदी पुत्र नथाराम मोदी ने सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे सात चोर हाथों में लोहे का सरिया, लाठी आदि लेकर चोरी करने के लिए रिसोर्ट में घुस गए। इस दौरान वह कार्यालय में सोया हुआ था। नाइट विजन कैमरे से आवाज आने पर वह जाग गया और बाहर देखा तो 7 लोग लूटपाट कर रहे थे। इस पर वह उनका सामना करने के लिए पहुंचा तो उन लोगों ने उसके ऊपर लाठियों और सरियों से वार करना शुरू कर दिया। बचाव में उसने भी उन पर हमला किया और एक चोर को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी।
इसके बाद ग्राम वासियों को कॉल करके बुलाया। करीब 20 लोगों के साथ मिलकर उसने पुलिस को फोन किया, जिसे बाद में सिरोही सरकारी अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया। रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे तो वहां मौजूद अधिकारी ने रिपोर्ट लेने से मना कर दिया और सुबह आने के लिए कहा। उसने गले को चैक किया तो 50 हजार कैश, 30 हजार की चद्दर और 10 हजार कीमत का अन्य सामान चुराकर फरार हो गए। इसी रिपोर्ट में बताया कि गत 25 नवंबर को लक्ष्मण राम माली के घर ताला तोड़कर चोरी हुई। उसी रात को चोरों ने यशवीर होटल के ताले तोड़कर करीब 46 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। इसके अलावा 6 दिसंबर को ओम राजा पुत्र भानाराम के यहां चोरो ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
बलवंतगढ़ के ग्रामवासियों ने SP को दी रिपोर्ट में बताया कि उनके गांव में पिछले लंबे समय से लगातार चोरी की वारदात हो रही हैं। उनका कहना है कि वहां पर चल रही किसी कंपनी के कार्यरत कर्मचारियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। एक चोर को पड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जिससे उसकी गैंग और साथियों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। एसपी को ज्ञापन देते समय काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।