PALI SIROHI ONLINE
ग्राम पंचायत भाटूंद में समस्त कालबेलिया समाज के युवाओं और महिलाओं ने मिलकर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मालाराम देवासी को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया की
वर्तमान में राजस्थान सरकार के द्वारा चलाए जा अभियान के तहत ग्राम पंचायत भाटूंद में समस्त कालबेलिया समाज के लोगो को सरकारी योजनाओं का हक दिलाना और समाज कल्याण के सरकारी रोजगार उपलब्ध करवाना
इसमें मुख बिन्दु
1.कालबेलिया जाती प्रमाण पत्र जारी करवाने
2. समाज में भूमि हीन लोगों को सरकारी योजनाओं की मददत दिलाना और समाज के लोगो को पट्टे वितरित करवाना
3. समाज में सरकारी रोजगार उपलब्ध करवाना. विधवा पेंशन योजना लाभ दिलाना
इस संबंध में गांव के सभी कालबेलिया समाज के लोगो ने भाग लिया
दिनेश कुमार. प्रवीण कुमार अरविन कुमार सुरेश नोपाराम किशोर रवि महिपाल राजेश प्रकाश विनोद
नाना गांव के सभी आदरणीय कालबेलिया यूवा बुजरक और महिलाओं सभी ने मिलकर अपने ग्राम पंचायत में सरपंच को ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया की वर्तमान समय में राजस्थान सरकार के द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है घुमंतु अर्धघुमुंतु विमुक्त घुमंतु समाज को सरकारी योजनाओं का हक दिलाने के बाबद में जिसमे मुख बिन्दु
1. जाती प्रमाण पत्र कालबेलिया नाम से जारी करवाने
2. समाज मे भूमि हीन लोगों को सरकारी योजनाओं मदद
3. समाज में शिक्षा का विस्तार बड़ाने
4. समाज को सरकारी रोजगार उपलब्ध करवाने
इस समंद में नाना गांव के सभी कालबेलिया समाज के लोग और समाज सेवियों के भाग लिया
पूनाराम.पका राम रामाराम किशोर नाथ. दिनेश कुमार. दिनेश नाथ. लखन कालूराम भैराराम अर्जुन रवि कुमार सुरेश मांगीलाल धनजी गणेश भूरी मदन ताराजी चंदन मालाराम सीताराम आशा प्यारी रिंकू रमिला पूजा गवरी सुमति आदि पूरे गांव के सदस्य के भाग लिया