PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-5 दिन से घर से लापता महिला का शव जवाई बांध से दूसरी पाण के दौरान गोगरा नहर फाॅल RD 38000 पर मिला शव
मनीषा पत्नी गणेशराम निवासी बडगांव शिवगंज के नाम हुई शिनाख्त, गुरुवार को होगा पोस्टमार्टम,
तखतगढ 11 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) 5 दिन पूर्व शिवगंज के बड़ागांव से लापता हुई महिला का शव जवाईबांध से रबी फसल सिंचाई के लिए दूसरी पाण के दौरान गोगरा नहर हैड नहर के फाॅल में मंगलवार रात को जवाई बांध की नहरों की पेट्रोलिंग के दौरान अस्थाई चौकीदारों को गोगरा नहर 38000 RD की पुलिया व साइफन में दिखाई देने की सूचना पर
जल संसाधन विभाग ने पुलिस को सूचना दी लेकिन नहर का गेज तेज होने के कारण नहीं निकल सके बुधवार सुबह जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश प्रजापत तखतगढ़ थाना अधिकारी भगाराम मीना हेड कांस्टेबल पदमाराम सहित पुलिस टीम गोगरा नहर पर तलाश करने पर गोगरा नहर के RD 38000 फाॅल में महिला का शव मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मोक्ष वाहिनी के जरिए राजकीय अस्पताल तखतगढ़ की मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्त के प्रयास में जुट गई।
इधर महिला के शव मिलने की सूचना पर बुधवार शाम को शिवगंज थाना अधिकारी बाबूलाल राणा एवं परिजन भी मौके पर पहुंचे। और मृतका मनीषा पत्नी गणेशराम देवासी निवासी बडगांव थाना शिवगंज के रूप में शिनाख्त हुई है।
शिवगंज थाना अधिकारी बाबूलाल राणा ने बताया कि मृतका 7 दिसंबर से घर से लापता बताई जा रही है। 8 दिसंबर को शिवगंज थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज हो चुका था। मृतका के पिता बादला निवासी हमीराराम दिसावर होने के सूचना भेजती है गुरुवार सुबह उनके आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
ज्ञात रहे की जवाई बांध से पहली पाण के दौरान भी सुमेरपुर के नेतरा नहर से डूबे युवक का शव दूसरे दिन तखतगढ़ माइनर में तैरता मिला था।