PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
साण्डेराव ग्राम पंचायत परिसर में विमुक्त,घुमन्तू एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता हेतु शिविर का हुआ आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राज्य सरकार के निर्देशानुसार पाली जिले के साण्डेराव ग्राम पंचायत परिसर मे सहायक विकास अधिकारी जगदीश सुथार के नेतृत्व में सुमेरपुर तहसीलदार दिनेश आचार्य, सांडेराव ग्राम विकास अधिकारी चेतन राम रावल, सरपंच दाखु देवी भील देवी, पटवारी दिनेश कुमार,कैलाश कुमार,देवतरा ग्राम विकास अधिकारी विक्रम बिश्नोई की मौजूदगी में शिविर आयोजित हुआ।
शिविर में घुमन्तु समुदाय के विकास के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे-वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड 32,जनाधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र 4, घुमन्तु पहचान पत्र 11, मूल निवास प्रमाण पत्र 4,राशन कार्ड 1,आवासविहीन व्यक्तियों को निःशुल्क भूमि आवंटन 1, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित भूमि पर आवास निर्माण स्वीकृति, राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना यथा-पालनहार 7,वृद्धावस्था पेंशन 3,विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन सहित अन्य योजनाओं में पात्र घुमन्तु समुदाय को जोड़े जाने के लिए आवेदन शिविर मे प्राप्त हुए जिसका समाधान किया।