PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जवाई बांध से दूसरी पाण के दौरान गोगरा नहर फाॅल RD 38000 पर महिला का मिला शव
तखतगढ 11 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) जवाईबांध से रबी फसल सिंचाई के लिए दूसरी पाण के दौरान गोगरा नहर हैड नहर के फाॅल में महिला का मिला शव बीती रात को जवाई बांध की नहरों की पेट्रोलिंग के दौरान चौकीदारों को गोगरा नहर 38000 RD की पुलिया व साइफन में दिखाई देने की सूचना पर जल संसाधन विभाग ने पुलिस को दी सूचना बुधवार सुबह जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता रमेश प्रजापत तखतगढ़ थाना अधिकारी भगाराम मीना हेड कांस्टेबल पदमाराम सहित पुलिस टीम गोगरा नहर पर तलाश करने पर गोगरा नहर के RD 38000 फाॅल में महिला का शव मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।