PALI SIROHI ONLINE
पाली जिला स्तरीय सलाहकार समिति कीबैठक हुई आयोजित
पाली, 10 दिसम्बर। जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुकेश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई।
सीईओ चौधरी ने सभी बैंकों से सरकारी योजनायों के तहत बकाया ऋण आवेदन पत्रों का समय पर निस्तारण के निर्देश प्रदान किये। भारतीय रिज़र्व बैंक जयपुर से सहायक महाप्रबंधक मनीष मण्डल ने जिले का ऋण जमा अनुपात बढाने हेतु सभी बैंकों को निर्देश प्रदान किये । लीड बैंक प्रभारी ने बैठक एजेन्डा के साथ प्रगति विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नाबार्ड डीडीएम विनोद दाचिच ने वर्ष 2025-26 हेतु पीएलपी का विमोचन करवाया। बैठक में सभी सरकारी विभागों से अधिकारियों व सभीबैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।