PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार गोयली
सिरोही ब्लॉक पंचायतीराज मंत्रालय कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष बने गणेश मेघवाल कालंद्री
गोयली| पंचायतीराज मंत्रालय कर्मचारी संघर्ष समिति ब्लॉक सिरोही की कार्यकारिणी का गठन पंचायत समिति के सभा भवन में मंगलवार को किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर गणेश मेघवाल का मनोनय किया गया। वही उपाध्यक्ष गेनाराम कुम्हार भूतगाँव, कोषाध्यक्ष वीराराम मेघवाल नवारा, सचिव रविशंकर श्रीमाली, महामंत्री मानसिंह राणावत व अनिरुद्ध सिंह, संगठन महासचिव गोविंद मेघवाल, विधि सलाहकार सुनील रावल, मीडिया प्रवक्ता धीरेन्द्र सिंह गोयल, जिला प्रतिनिधि संदीप अग्रवाल, महिला प्रतिनिधि प्रियंका चेची, ममता सेन, अनिता पालीवाल, संरक्षक रमेश नवार को नियुक्त किया गया।
ब्लॉक सिरोही के सभी कनिष्ठ सहायको ने पंचायतीराज मंत्रालय कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले काम करने में विश्वास जताया तथा सभी ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक वैष्णव के नेतृत्व में कार्य करने का भरोसा जताया। सभी पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण कर जिम्मेदारी बखूबी निभाने का संकल्प लिया। बैठक में फील्ड में आरही विभिन्न समस्या पर चर्चा की गई चर्चा उपरांत मुख्य कार्यकारी अधिकारी व विकास अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित करने का निर्णय लिया गया बैठक में कांतिलाल माली गोयली, उम्मेद सिंह, बबिता, दीपलता शुक्ल, अर्जुन मेघवाल, प्रवीणजीत कौर, विमला मीणा, दिनेश राणा, मान सिंह, वागाराम मेघवाल आदि मौजूद रहे।