PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव रानी
पाली-पाली में एक ऊंट ने अपनी पीछे आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन मजदूर घायल हो गए। एक गंभीर घायल को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हास्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के रानी निवासी 40 साल का मोहम्मद साबिर, 54 साल का उसका बड़ा भाई मोहम्मद हनीफ और 40 साल का सुल्तान मकान निर्माण का काम करते है। सोमवर शाम को का पूरा कर वे लापोद गांव से रानी बाइक पर आ रहे थे। बाइक साबिर चला रहा था। रास्ते में केनपुरा के निकट उनकी बाइक के आगे चल रहे ऊंट ने अचानक लात मार दी। जिससे बाइक असंतुलित होने से तीनों बाइक से नीचे गिर गए। हादसे में तीनों को निकट के हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर साबिर को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल रेफर किया गया। जहां उसका उपचार जारी है। हादसे में सिर के बल नीचे गिरने से साबिर का नाक फेक्चर हो गया। हाथ-पांव में भी कई जगह चोटे आई।