PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के एक युवक की बॉडी जोधपुर के सालावास आईओसी डिपो के पास मिली। बॉडी पर चोट के कई निशान मिले। ऐसे में पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार रविवार रात को सालावास डिपो के पास सड़क किनारे शव मिला।
उसकी पहचान कुंदनसिंह (41) पुत्र हरिसिंह के रूप में हुई। कुंदनसिंह मूलतः पाली जिले के सोजत सिटी के खारिया गांव का रहने वाला था। उसका पूरा परवार गांव में ही रहता है। कुंदनसिंह पाली शहर में पुलिस लाइन के पास स्थित कृष्णा नगर में किराए पर रहता था।
वहीं पर वह कोई छोटा-मोटा काम करता था। कुंदनसिंह की शिनाख्त के बाद मंगलवार को पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस को संदेह है कि युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर उसका शव सालावास रोड पर सड़क किनारे फेंक कर चले गए।
टोल नाको ं पर लगे सीसीटीवी से मिल सकता है सबूत पुलिस इसे हत्या मानकर ही मामले की जांच कर रही है। क्योंकि शरीर पर चोट के निशान थे। इसके अलावा घटनास्थल पर टायरों के निशान से भी पुलिस को यहीं अंदेशा लगा कि किसी ने हत्या कर युवक का शव यहां पर लाकर फेंका।
पाली से जोधपुर के बीच दो टोल नाके (गाजनगढ़ और निंबली) पड़ते हैं जहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कुछ सुराग मिल सकते हैं। विवेक विहार थाना प्रभारी लक्ष्मी ने बताया कि मृतक के शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई।