PALI SIROHI ONLINE
पाली- बाली विधानसभा क्षेत्र के बाली तहसील के बीसलपुर चिकित्सालय को मिली नहीं एंबुलेंस की सौगात बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेंद्र वागोरिया ने बताया कि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की बीसलपुर व सादड़ी में जनता को बेहतर सुविधा मिले को लेकर दो एंबुलेंस की अनुशंसा की गई थी उसके तहत आज चिकित्सा विभाग ने बीसलपुर को नई एम्बुलेंस आवंटन कर सौगात दी है
बीसलपुर को नई एंबुलेंस की सौगात मिलने पर बीसलपुर के बजरंग सिंह देवड़ा समाज सेवक व अजय पाल सिंह देवड़ा नेनु देवी देवासी जिला परिषद सदस्य गुड़िया कुमारी पंचायत समिति सदस्य लाला राम देवासी देवी सिंह बीसलपुर केसर सिंह देवड़ा प्रताप घांची माला राम देवासी प्रताप मेवाड़ा सत्य प्रकाश सेवक, मोहनलाल मेघवाल मनोहर हीरागर गिरधारी सिंह देवड़ा महिपाल सिंह देवड़ा शंभू सिंह राजू माली ने विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का जताया आभार