PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-रेवदर तहसील की लिलोरा गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में जबरन धर्मांतरण की पीड़िता को आर्थिक सहायता तथा ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण पर रोक लगवाने सहित अन्य मांगों को लेते हुए 25 दिसंबर क्रिसमस डे पर हिंदू महापंचायत का आयोजन करने की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि लिलोरा निवासी जगसी राम कोली की बेटी पंकू कोली के ससुराल वालों ने पंकू पर जबरन धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया। जिससे वह गहरे सदमे में चली गई। एक महीने से उसने बोलना तक बंदकर दिया। उसे खाने पीने का और यहां तक की शौच व बाथरूम का भी होश नहीं है। उसने लगभग 1 महीने की बच्ची को भी दूध नहीं पिलाया। उसे इस बुरी तरह टॉर्चर किया गया है कि उसके दिमाग में आज भी यह बात है कि यीशु के अलावा उसे कोई ठीक नहीं कर सकता। ग्रामीण ने बताया कि शिकायत के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सनातन धर्म बचाओ समिति ने मांग की है कि धर्मांतरण कराने के मुख्य आरोपी ईसाई पादरी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए। पंकू देवी के ससुराल वालों को जिन लोगों ने लालच दिया, उनके बैंक खातों की जांच की जाए। पंकू देवी को सरकार की तरफ से तत्काल 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व सुरक्षा प्रदान की जाए। सिरोही जिले में ईसाई मिशनरी की गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। रेवदर और आबू रोड पिंडवाड़ा तहसील में जो भी हिंदू धर्मांतरण हुए हैं उनकी प्रशासन की तरफ से जांच की जाए।
ज्ञापन देते समय मोतीराम कोली, इंद्रजीत सिंह राजपुरोहित, दिनेश प्रजापत, गोपाल सुथार, राजेंद्र कोली, भंवर सिंह सहित ग्राम पंचायत डाक लिलोरा थल सहित काफी गांव के प्रतिनिधि मौजूद रहे।