PALI SIROHI ONLINE
जालोर-थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया-एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए गुरुवार को एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना बागरा जिला जालोर में बरामदा अवैध मादक पदार्थ कुल 164 ग्राम अफीम का दूध सप्लायर में वांछित आरोपी प्रतापगढ जिले के पुलिस थाना सालमगढ के राणा का मोहल्ला सेवणा निवासी मांगीलाल (49) पुत्र नानुराम थोरी को गिरफतार किया गया।
प्रकरण में पूर्व में अभियुक्त नैनाराम पुत्र सोनाराम जाति देवासी निवासी भूम्बा की ढाणी सियाणा पुलिस थाना बागरा जिला जालोर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। कार्यवाही टीम में थानाधिकारी पन्नालाल, कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह व गुमनाराम रहे।