PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
श्री रंकण-बंकण जयंती महोत्सव भक्ति भावना के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, बड़ी संख्या में पहुंचे समाज बंधु। रांकावत समाज गोडवाड की और से वार्षिक संभाग स्तरीय गुरू जन्मोत्सव बिरामी चौकी में मनाया गया।
साण्डेराव- श्री रांकावत समाज के आराध्य गुरू श्री रांकाजी महाराज का जन्मोत्सव रांकावत जाति समाज संस्था गोडवाड बिरामी चौकी पर हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस दौरान संस्था की वार्षिक साधरण सभा का भी आयोजन हुआ।जिसमें उपस्थित समाजबंधुओं ने समाज हित में कहीं महत्वपुर्ण प्रस्ताव पारित किए।
सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवरलाल सिरोही व मुख्य अतिथि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश कुमार कोटेचा, जयवर्धन रांकावत, सभा अध्यक्ष कांतिलाल कोसेलाव, अशोक कुमार,फालना मंत्री कल्याणदास,श्यामसुन्दर सुमेरपुर,चेनदास,मदनलाल बिजोवा, राष्ट्रीय संयोजक रामदास बिरामी, फुआराम रानी,अशोककुमार पावा सहित सैकडो महिला-पुरूषों ने भाग लिया।