PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मांडल गांव के सैकड़ों लोग सरपंच के नेतृत्व में डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा से मिले। जिसमें उन्होंने गुड़ा एंदला थाना पुलिस पर बजरी माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाया। मामला पाली जिले के गुड़ा एंदला थाने के मांडल गांव का है।
सरपंच सुराराम माली के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण मंगलवार को डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा से मिले। उन्होंने बताया कि गांव के समीप सुकडी नदी में बजरी माफिया रात के समय अवैध रूप से जेसीबी, ट्रेक्टर व डम्परो से नदी से रेत खोद कर बाहर ले जा कर बेचते है। नदी के किनारे स्थित मनीनाथ जी मंदिर परिसर में अवैध रूप से बजरी का बडी मात्रा में स्ट्रोक किया। ग्रामीणों को भनक लगी तो वे मंदिर पहुंचे बाद में दूसरे ही दिन बजरी माफिया बजरी ले गए। बजरी खनन की शिकायत पुलिस ओर एसडीएम से की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि अब अवैध खनन नहीं होने देंगे। लेकिन कुछ दिन बाद ही नदी में फिर से खनन होना शुरू हो गया। 30 नवंबर को पुलिस को सूचना दी तो काफी देर बाद पुलिस थाना गुडा एंदला से एएसआई राजेन्द्र सिंह मौके पर आए। उस समय बजरी माफिया जेसीबी, ट्रेक्टर व डम्पर छोड़ कर भाग गए। रात को करीब 2 बजे तक पुलिस कि मौजूदगी में सभी साधन नदी में ही पडे थे। सुबह जब नदी में देखा तो कोई भी साधन नही था। आरोप हैं कि पुलिस ने बजरी खनन में उपयोग किए किसी भी वाहन को जब्त करने की करवाई नहीं की। ज्ञापन सौंप उन्होंने करवाई कि मांग की।