PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-जिले के कोतवाली थाना इलाके में डूंगरपुर शहर के नवाडेरा में एक ऑटो ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि कलाल घाटा निवासी धुला बरंडा ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा लोकेश उसके मिलने वाले महेश खोखरिया के साथ घर से सामान लेने डूंगरपुर गया था। वहीं, डूंगरपुर से पैदल-पैदल लौटते समय नवाडेरा के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर में लोकेश के सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोट आई, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मॉच्र्युरी में शिफ्ट करवाया। जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।