PALI SIROHI ONLINE
मुख्य सचेतक गर्ग बुधवार को रहेंगे केनपुरा दौरे पर
पाली, 3 दिसम्बर। राजस्थान विधानसभा सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग पाली जिले की एक दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के तहत बुधवार को केनपुरा आएंगे।
निर्धारित यात्रा कार्यक्रमानुसार गर्ग बुधवार को प्रातः 6 बजे जयपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे केनपुरा पहुंचेंगे। वे केनपुरा में निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 3 बजे पाली से जालोर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।