PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही सदर थाना क्षेत्र के दूदवा गांव के पास शुक्रवार रात ट्रक से 27 भेड़ों को कुचलने वाले ड्राइवर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी तक पहुंची। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सिरोही सदर थानाधिकारी हंसा राम सीरवी ने बताया कि 28 नवंबर की रात करीब 8:00 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने डोडुआ निवासी जोगाराम पुत्र वागा राम देवासी की 38 भेड़ों को चपेट में लिया था। इस हादसे में 27 भेड़ों की मौत हो गई थी और 11 गंभीर घायल भेड़ों का इलाज जारी है। वारदात के बाद ड्राइवर ट्रक सहित घटनास्थल से फरार हो गया था।
पुलिस ने घटनास्थल से फरार ट्रक की तलाश के लिए अलग-अलग स्थान के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया, जिसे बुधवार कोर्ट में पेश किया जाएगा।