PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत के पास चंडावल कस्बे में शनिवार दोपहर को 2:30 बजे गंभीर सड़क हादसे में पिता पुत्र घायल हो गए। रेत से भरे डंपर ने बाइक सवार पिता पुत्र को चपेट में ले लिया। जिससे वे दोनों गंभीर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना चंडावल कस्बे के मुरडावा रोड की है। घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया। हादसे के बाद लोगों की काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
चंडावल पुलिस चौकी प्रभारी मलाराम चौधरी ने बताया-शनिवार दोपहर को करीब 2:30 बजे चंडावल निवासी भंवर लाल माली (42) अपने बेटे रोहित के साथ बाइक पर सवार होकर चंडावल से पास ही के गांव मुरडावा जा रहे थे। इस दौरान चंडावल से थोड़ी दूर आगे जाते समय पीछे से आए रेत से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाप बेटे दोनों उछल गए और डंपर का टायर दोनों के पैरों पर चढ़ गया। हादसे में दोनों पिता पुत्र को पैरों में गंभीर चोट आई हैं और बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना के बाद लोग मौके पर दौड़े और घायल पिता पुत्र को को चंडावल के अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए हाइट सेंटर पर रेफर कर दिया है।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और डंपर को जब्त कर चौकी में खड़ा करवाया है। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।