PALI SIROHI ONLINE
जालौर-देता कलां में 12 व 13 नवंबर की मध्य रात्रि को दंपती को बंधक बनाकर 118 तोला सोना व 1.10 लाख रुपए की लूट मामले में सायला थाना पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि भलाराम राजपुरोहित के घर में हुई लूट मामले में पहले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
चौथे आरोपी वेरा जालोतरा निवासी कालूराम उर्फ कालिया पुत्र नरसाराम कलबी को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। बता दें कि वह चित्तौड़गढ़ के रास्ते भागने की फिराक में था। वहां की पुलिस ने उसे ड्रग के साथ पकड़ लिया। इधर, पहले पकड़े गए आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। उसने पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने लूट के माल को खरीदने के मामले में सायला में सुनारों का वास व हाल भीनमाल के केरड़ा गोगाजी निवासी सुरेश कुमार पुत्र भूरमल सोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस माल बरामद करने को लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य वारदातें भी कबूली हैं।