PALI SIROHI ONLINE
सोजत-जमीन विवाद के मामले में हमलावरों ने लकड़ी के डंडे से एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। आरोपियों के हमले में बुजुर्ग के पैरों की हड्डियां बाहर निकल आई। घटना सोजत के बिलरिया गेट के पास की है। मेव की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित एक खेत पर दोपहर एक बजे ये घटना हुई।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग बुधाराम घांची (60) आज शुक्रवार को अपने खेत में काम कर रहा था। इस दौरान दोपहर एक बजे हमलावर आए और जमीन विवाद को लेकर झगड़ा किया। झगड़ा बढ़ने पर मेहंदी की फसल की कटाई में काम आने वाले लकड़ी के बेवले से हमला कर बुजर्ग को मौत के घाट उतार दिया और मौके से भाग गए।परिजनों ने बताया-जब दोपहर को फोन किया तो बुजुर्ग ने फोन नहीं उठाया। बाद में वे खेत पर पहुंचे तो बुजुर्ग की लाश खेत के मुख्य गेट के अंदर घुसते ही कुछ ही दूरी पर पड़ी थी।इसके बाद पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर सोजत डीएसपी अनिल सारण, थाना प्रभारी कपूराराम चौधरी, सेकंड ऑफिसर सब इंस्पेक्टर किशनाराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
बाद में पाली से कच्ची जगह होने के कारण पुलिस की मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट और फोरेंसिक के अधिकारी मौके पर बुलाई गई जिन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान बड़ी संख्या में घांची समाज और अन्य लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। सूचना के बाद पाली से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार शर्मा भी सोजत पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बाद में मृतक के शव को एंबुलेंस में डालकर सोजत हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शर्मा ने कहा है कि मृतक की पत्नी मैना देवी की रिपोर्ट के आधार पर नामजद आरोपी कुकाराम, कोजाराम घांची सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। दो टीमों का गठन कर आरोपियों की संभावित ठिकाने पर भेजी गई है। जल्दी आरोपी कानून के शिकंजे में होंगे।