PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
कलेक्टर ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, जांची व्यवस्थाएं, दिए आवश्यक निर्देश*
पाली, 29 नवंबर 2024/ जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ने शुक्रवार को मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया तथा इन अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी तथा चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर एलएन मंत्री शुक्रवार को मारवाड़ जक्शन क्षेत्र के जाडन गांव पहुंचे तथा वहां पर संचालित हो रहे राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाडन पहुंचे।
वहां पर उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा उपस्थिति पंजिका को भी देखा।साथ ही अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा चिकित्सा अधिकारी डॉ. जसवंतसिंह व स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए। यहां से जिला कलेक्टर सीधे मारवाड़ जक्शंन में संचालित हो रहे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मारवाड़ जक्शंन का भी निरीक्षण किया तथा अस्पताल में दवाओं एवं मरीजों के बारे में चिकित्सा अधिकारी डॉ.बीडी नाहर से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इन अस्पतालों में साफ सफाई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
———-