PALI SIROHI ONLINE
गणेश परमार
माण्ड़वा गांव में समाधी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भण्डारा महोत्सव व भगवान हनुमानजी- गणेशजी मन्दिर की मूर्ति स्थापना बड़े धूम धाम से मनाई
माण्ड़वा में समाधी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भण्डारा महोत्सव व भगवान हनुमानजी- गणेशजी मन्दिर की मूर्ति स्थापना बड़े धूम धाम से मनाई
गोयली|समीपवर्ती गांव माण्डवा मे गुरुवार को बसलीन 1008 श्री भबूतनाथजी, श्री कालूनाथजी, लक्ष्मवनाथाजी महाराज की समाधी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा प्रर्व भण्डारा महोत्सव व भगवान श्री हनुमानजी- गणेशजी मन्दिर की मूर्ति स्थापना बड़े धूम धाम से श्री श्री 1008 शम्भुनाथजी (आम्बेश्वर महादेव की प्रेरणा व श्री 108 जब्बरनाथजी माराज के सानिध्य में 26/11/24 को भव्य हवन का कार्य शुरु हुआ 11 साथ दिनांक 27.11.24 को मध्यदे भव्य कलश याजा व शोभायात्रा साधु सन्तो के स्तनिध्य मे पूरे गांव की बालिकाओ ने अपने सिर पर कलश रखकर गांव की प्रत्येक भळगली से डी जे, रथ, ढोल, ज्योत व गुलाल से पूरे वातारण को सुहावना किय करते हुये गाँव की माता, बहन द्वारा नाथ -गान से करते हुये शोभा यात्रा निकाली गई। दिनांक 27/11/14 को सांप 9 बजे से भक्ति संध्या में भजन गायक नीबाराम देवासी (नागाणी) व प्रवीणभाई माली-ऊड ने एक से बढ़कर एक सेतो के चरणों में भजन्ते की प्रस्तुती दी मंच संचालक भंवरलाल माली-माण्डवा ने किया।
गुरुवार को प्रात 7.15 पर भी मबूतनाथजी कालानाथजी लक्ष्मण नाथजी व हनुमान व गणेशजी मूर्ति की प्राव प्रतिष्ठा पधारे हुये संत भगवन्तो पण्डितो कई ग्राम वासियो की उपस्थिति मे कि गई इसके बाद संत भगतो को भोजन करवाकर भेट देकर विदाई देने के बाद में मागावव आस-पास गाँदो से पधारे हुये भक्तो ने भण्डारे मे प्रसदि गृहण करने के बाद चरादो के लाभार्थी का प्रकाशमाई रामाजी देवासी के परिवार वालो ने समस्त चसयो के लाभार्थी को स्तको व मालाओ से स्वागत किया ।
बालो समस्त गांव दुर्गाशंकर बेसबल ने तीन दिन चलने वाले कार्यकम की विविध कमेठीया बनाकर गांव वालो को कार्य सौपा साथ ही संतो को भोजन मगनभाई माली के साथ सुरेन्द्रसिह, चुन्नीलाल, निमकरावल, • प्रकाश देवासी च टीम द्वारा क्षेत्र भगवन्तो को भोजन प्रसादी कराने में सहयोग किया साथ ही फलेचून्दडी देवासी समाज-माण्डवा की तरफ से किया गया। इस मौके पर कई साधु संतों के साथ कई ग्रामवासी मौजूद रहे।