PALI SIROHI ONLINE
पाली- जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट आईपीएस के आदेशानुसार सम्पूर्ण जिलें में सम्पति सम्बन्धि व धोखाधडी अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय विपिन शर्मा के निर्देशन व अनील सारण आरपीएस वृताधिकारी वृत सोजत के निकटतम सुपरविजन में थाना हाजा से मन् थानाधिकारी सरोज बैरवा नि.पु. पुलिस थाना मा०ज० के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अथक प्रयास कर ग्राम बिजलियावास में राकेश सोनी के द्वारा सोने चांदी के जैवरात बनाने की दुकान लगाकर ग्रामीणो से जैवरात बनाने की ऐवज मे लाखो रूपये हड़पकर ले जाने के मामले का पर्दाफाश कर मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
01. घटना का सक्षिप्त विवरण प्रार्थी भवंरलाल पुत्र जीताराम जाति कुमावत उम्र 54 वर्ष निवासी बिजलियावास थाना मारवाड जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि माह जुलाई 2024 में रतकुडिया निवासी राकेश पुत्र भेराराम जाति सोनी मकान व दुकान किराये लेने आया व स्वयं के छः भाई एवं बिलाडा जैतारण रतकुडिया में सोने चांदी की दुकान होना बताया व परिवार सहित गांव का रहवासी मकान मांगने पर मैने मेरे गांव का रहवासीय मकान किराये पर दे दिया। देवाराम खरनारिया जिसके करीब नो लाख रुपये राकेश ने सोने के जैवरात बनाने के प्राप्त किये जो पैसा उसके लडको ने राकेश व उसकी पत्नि के खातो में डाले देवाराम द्वारा दो तीन बार मांगने पर भी नहीं देने पर बोल चाल हुई जो बात मुझे पता चलने पर दिनांक 04/07/2024 को सुबह 7 बजे में व मेरी पत्नि भी गांव में गये क्योकि मेरे भी एक किलो चांदी व बीस हजार रुपये इनको दिये हुए थे उसका भी समय होने पर भी मुझे नहीं दिया राकेश सोनी ने मेरी व गांव वालो की अमानती सोना चांदी विश्वास में लेकर प्राप्त की व लाखो रुपये प्राप्त किये तथा बिना दिये ही रातो रात्त ही सामान लेकर अपने परिवार सहित फरार हो गये। पुलिस बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर वारदात का पर्दाफाष करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय पाली, अति० पुलिस अधीक्षक पाली, वृताधिकारी महोदय वृत सोजत के निर्देषन में टीम गठित कर मुल० की तलाश शुरू की गई।
02. गठित टीम
01. सरोज बैरवा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन
02. फूलसिंह मुआ 173 पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन (विशेष भुमिका)
03. महेन्द्रसिंह कानि. 766 पुलिस थाना मारवाड जंक्शन (तकनीकी सहयोग)
04. मदनसिंह कानि. 779 पुलिस थाना मारवाड जंक्शन
5. 05. श्री राजेन्द्रकुमार कानि. 621 पुलिस थाना मारवाड जंक्शन
6.
03. टीम द्वारा किये गये प्रयासः उक्त टीम द्वारा प्रकरण हाजा में मुलजिम शातिर दिमाग का हे जो बार बार अपने रहने का स्थान को बदलता रहता था। उक्त टीम द्वारा कॉल डिटेल का गहनता से विश्लेषण कर सीसीटीवी फुटेज तथा आसूचना प्राप्त कर गुप्त रूप से जानकारी के आधार पर दिनांक 27.11.2024 को आरोपी राकेश पुत्र भेराराम जाति सोनी उम्र 27 साल निवासी रतकुड़ीया पुलिस थाना पीपाडसिटी जिला जोधपुर ग्रामीण को दस्तयाब कर घटना के संबंध में विस्तृत पुछताछ व तकनीकी आधार से पुछताछ व अनुसंधान करने पर मुलजिम राकेश सोनी द्वारा सोने चांदी के जेवरात बनाने की ऐवज में ग्रामीणो से लाखो रूपये हड़पकर ले जाना स्वीकार करने पर मुलजिम राकेश सोनी को गिरफतार किया गया है। प्रकरण में गिरफतार आरोपी से गहनता से पूछताछ कर अनुसंधान कर माननीय न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। गिरफतारशुदा मुलजिम राकेश सोनी से प्रकरण हाजा मे मालमशरूका बरामदगी बाबत प्रयास जारी है।
https://youtube.com/shorts/Yxjg2j8I-dY?feature=share
वीडियो
मुलजिम गिरफ्तार
01. राकेश पुत्र भेराराम जाति सोनी उम्र 27 साल निवासी रतकुडीया पुलिस थाना पीपाड़सिटी जिला जोधपुर ग्रामीण