PALI SIROHI ONLINE
फालना राजस्थान विद्युत संघर्ष समिति के बैनर तले कल दिनांक 29 नवंबर को पाली में वृत स्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन हेतु ।दीपक चौरसिया, हर्षवर्धन सिंह शक्तावत एवं सुख सिंह खंगारोत के नेतृत्व में पाली कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सभी कर्मचारियों को पीले चावल बांटे गए,
खंगारोत ने बताया कि निगम प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा विद्युत विभाग का पूर्ण निजीकरण कर विद्युत विभाग के समस्त 33/11 केवी जीएसएस ,मीटरिंग, बिलिंग कैश कलेक्शन को 10 वर्ष के लिए निजी कंपनी को ठेके पर देने की तैयारी कर चुके हैं।
इसका विरोध करने हेतु कल अधीक्षण अभियंता कार्यालय पाली में विशाल धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए अधिशासी अभियंता फालना ,सहायक अभियंता फालना ,एवं कनिष्ठ अभियंता फालना के समस्त कर्मचारियों को पीले चावल बाट एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार कर पाली धरने प्रदर्शन में भाग लेने का न्योता दिया ।कल समस्त कर्मचारी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रह कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
इस अवसर पर जितेंद्र देवासी, दीपक चौरसिया ,हर्षवर्धन सिंह शक्तावत, महेंद्र सिंह मेफ़ावत ,अशोक पुरी ,घनश्याम अग्रवाल ,श्याम सिंह चौधरी ,कैलाश चंद्र ,पूरन सिंह भाटी, मनीष सोलंकी ,भंवरलाल मोबारसा ,देवाराम परिहार ,रोहित, कैंन टेरेसन, रूपवती सिसोदिया, बबीता बिना गुर्जर, रेणु ,चंद्रावती ,रवि डांगी, छैल सिंह खिन्दारा आदि कर्मचारी उपस्थित थे।