PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-घर में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 10 माह बाद बालोतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वांटेड बालोतरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ 23 मामले आधा दर्जन जिलों में दर्ज हैं। मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी सहित अलग-अलग धाराओं में दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार- परिवादी ने बालोतरा थाने में 12 फरवरी को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया गणपत उर्फ बाबु मेरे घर में घुसकर रुपए की डिमांड करने लगा। नहीं देने पर मारपीट शुरू कर दी। पत्नी ने बीच-बचाव करने पर उसके साथ छेड़छाड़ की। घर के अंदर तोड़फोड़ कर दी। चिल्लाने पर आरोपी मौके से भाग गया।
पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर जांच-पड़ताल शुरू की। वहीं आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिशें दी।
बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया- आरोपी को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर जगह-जगह दबिशें दी गई। परंपरागत पुलिसिंग की मदद से वांटेड आरोपी गणपत उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया है। आरोपी आला दर्जे का बदमाश और बालोतरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
23 मामले हैं दर्ज
गिरफ्तार आरोपी के क्राइम रिकॉर्ड को खंगाला तो उसके खिलाफ अनेकों मामले सामने आए हे। इसके खिलाफ बालोतरा, जोधपुर, सिरोही, जालोर, पाली जिलों के अलग-अलग थानों में 23 मामले दर्ज हैं। इसमें मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी के दर्ज है। आरोपी 1999 में पहला मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद क्राइम करता गया।